-मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराना आज भी है मुश्किल
बक्सर खबर। चोरी गए मोबाइल बरामद कर उसे लोगों को अपने हाथ लौटा कर एसपी नीरज कुमार सिंह समाज में अच्छा संदेश देना चाहते हैं। उनका प्रयास आम जन की नजर में पुलिस की छवि को सुधारना है। लेकिन, उनके इस प्रयास को थानों में बैठे पुलिस वाले अंगूठा दिखा रहे हैं। आज भी पुलिस थानों की ऐसी हालत है। कोई साधारण व्यक्ति आसानी से थाने में अपनी शिकायत दर्ज नहीं करा सकता। या तो वह थाने के चक्कर लगाए या कुछ सेवा सत्कार। ताजा मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।
भरखरा गांव के रहने वाले टुनटुन शर्मा गुरुवार को थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत लेकर गए। पुलिस वालों ने उनके आवेदन को देखा तक नहीं। उल्टे मजाक उड़ाने लगे। किसी को फोन दे आया होगा। यहां आकर शिकायत कर रहा है। शर्मा जो गरीब आदमी है। उसने बताया नहीं साहब फोन मेरा था, रसीद भी मेरे पास है। बुधवार को सरेंजा बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान किसी ने चुरा लिया। लेकिन, उसे यह कहकर लौटा दिया गया। जाओ इसका शपथपत्र बनवाकर कोर्ट से लाओ। फिर देखेंगे, क्या मामला है। यह हाल है जिले की पुलिस का। अब उस टुनटुन शर्मा को कौन दिलासा दिलाए। वह गरीब है, बड़े जतन और भाई की मदद से फोन खरीदा था। मायूस है बेचरा।