-संबंधित बीएलओ वोटर लिस्ट के साथ बूथ पर रहेंगे मौजूद
बक्सर खबर। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरुप इस माह की 7 एवं 21 तारीख को विशेष अभियान चलाया जाएगा। सभी बीएलओ अपने-अपने संबंधित बूथ पर कार्यालय अवधि में उपस्थित रहेंगे। इनके पास फार्म 6, 7, 8 रहेगा। जिससे नाम जोडने, हटाने और संशोधन के लिए संपर्क किया जा सकता है।
वैसे युवा मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूरी हो रही है। वे नाम जोड़ने का आवेदन रंगीन फोटो के साथ जमा कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से इसके सख्त आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही अन्य जवाबदेह पदाधिकारियों को निरीक्षण का आदेश दिया गया है। अगर किसी के नाम में त्रुटि है अथवा सूची से नाम विलोपित है तो वे भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ऐसे लोग जिनकी मृत्यु हो गई है उनका नाम भी पुनरीक्षण के दौरान सूची से हटाया जाएगा।