-8 मार्च से शुरू होगा प्रवेशोत्सव, पहली से आठवीं और नौंवी में होगा दाखिला
बक्सर खबर। वैसे छात्र जो स्कूलों में दाखिले से वंचित हैं। किसी कारण से उनकी पढ़ाई छूट गई है, या वे अभी छह वर्ष के हुए हैं। ऐसे बच्चों का दाखिला स्कूलों में आसानी हो जाएगा। क्योंकि 8 मार्च से विशेष नामांकन अभियान (प्रवेशोत्सव) चलेगा।
इसका निर्देश जिलाधिकारी अमन समीर ने दिया है। उन्होंने आइसीडीएस और जीविका दीदीयों के माध्यम से इस अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है। घर-घर जाकर 06 वर्ष आयु के बच्चों का सर्वेक्षण होगा। 8 से 20 मार्च तक चलने वाले विशेष नामांकन अभियान के दौरान उनका दाखिला स्कूलों में होगा।