शिक्षक दिवस पर विशेष : अब सरकारी स्कूल हुए ऑनलाइन

0
193

-शिक्षक व छात्र दोनों के लिए तैयार हुई लाइब्रेरी
बक्सर खबर। शिक्षा विभाग नई चुनौतियों के लिए तैयार हो गया है। विषम परिस्थिति में स्कूल बंद होने के बाद भी पढ़ाई बाधित न हो। इसका पूरा इंतजाम कर लिया गया है। राज्य सरकार व शिक्षा विभाग ने इस पर बेहतर काम किया है। ऐसा एप बनाया गया है। जिसके माध्यम से शिक्षक व छात्र दोनों को अध्ययन सामग्री मिलेगी। इसे इ लोटस एप का नाम दिया गया है। हालांकि यह पहला प्रयास नहीं है।

इससे पहले भी विभाग ने बेहतर शिक्षा के लिए दीक्षा एप लांच किया था। लेकिन, इस बार पहले से बेहतर प्रयास हुआ है और आसान तथा ज्यादा ज्ञानवर्द्धक भी। पुराने एप में सिर्फ शिक्षक जुड़े थे अब इसमें छात्र भी डाउनलोड कर सकते हैं। बदलते परिवेश में सबके घर तक एंड्राइड फोन पहुंच गया है। भले ही लोग गरीबी के नाम पर इसका माखौल उडाएं लेकिन, यह एक सच्चाई है। फोन हर घर तक पहुंच गया है। आइए जानते हैं इस एप के बारे में।

क्या है ई लोटस एप
बक्सर खबर। ई-लोटस पोर्टल और ऐप लॉन्च किया गया है। जिससे अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को टक्कर देंगे। जो सराहनीय कदम है। यह पोर्टल पढने वाले बच्चे, अभिभावक और शिक्षकों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। इसके नाम में ही एप का अर्थ छिपा हुआ है। इसका मतलब लाइब्रेरी ऑफ़ टीचर एंड स्टूडेंट है।
अब पुस्तकालय बच्चों के हाथ में
बक्सर खबर। पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए तैयार इस डिजिटल मंच पर कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विषय की पुस्तकें उपलब्ध हैं। बच्चे अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को डाउनलोड कर जब चाहे जहां अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। सरकार की इस अनोखी पहल से बच्चों का पुस्तकालय अब उनके मुट्ठी में है। शिक्षा विभाग इसके प्रचार-प्रसार भी ध्यान दे रहा है। जिससे बच्चों और उनके अभिभावक को इसके बारे में बताया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here