‌‌‌बक्सर खबर का खास कार्यक्रम , खुला दरबार : हम हैं उम्मीदवार

0
314

-प्रत्येक दिन अपराह्न चार से पांच, मुख्य उप मुख्य पार्षद रख सकते हैं जनता के सामने अपनी बात
बक्सर खबर। नगर परिषद चुनाव अब परवान पर है। आज 25 सितंबर को उम्मीदवारों के मध्य चुनाव चिह्न का वितरण भी हो गया है। उम्मीदवार अपने बैन-पोस्टर को अंतिम रुप देने में जुटे हैं। हालांकि यह पहला मौका है जब जनता सीधे मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का चुनाव करेगी। इस वजह से चुनाव सरगर्मी कुछ ज्यादा है। लेकिन, आरक्षण सिस्टम ने इसमें एक पेंच लगा है आरक्षण का। मुख्य व उप मुख्य पार्षद के दोनों पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं। ऐसे में लोग यह भी जानना चाहते हैं, कौन-कौन उम्मीदवार हैं और उनका बैकग्राउंड क्या है। इसके लिए बक्सर खबर ने एक खास कार्यक्रम शुरू किया है। खुला दरबार।

हालांकि यह कालम आगे भी चलता रहेगा। लेकिन, चुनाव को देखते हुए हमने इसमें एक वाक्य और जोड़ा है। खुलादरबार, हम हैं उम्मीदवार, इसके माध्यम से हम सभी प्रत्याशियों को सीधा मौका देना चाहते हैं। बक्सर खबर की टीम ने तय किया हैं प्रत्येक दिन अपराह्न चार से पांच बजे तक जो उम्मीदवार मुख्य पार्षद अथवा उप मुख्य पार्षद का चुनाव लड रहे हैं। वे हमारे कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। हमारा पता है चौरसिया लॉज, कमरा नंबर 206, स्टेशन रोड, बक्सर। वहां हमारी टीम से आपकी सीधी बात होगी। और आपका संवाद लोगों तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि मतदान में समय कम है। 10 अक्टूबर को वोट पड़ने वाले हैं। इस लिए फिलहाल हमने मुख्य व उप मुख्य के उम्मीदवारों के लिए समय निर्धारित किया है। अगर आप भी उम्मीदवार है तो पहुंचे बक्सर खबर के कार्यालय प्रत्येक दिन अपराह्न चार से पांच बजे तक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here