-फिटनेस व पॉल्यूशन के नाम पर भी हुई कार्रवाई
बक्सर खबर। विभागीय निर्देश के आलोक में आज बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा डुमरांव में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान उनके साथ डुमरांव के एसडीपीओ अफाक अंसारी भी मौजूद रहे। स्टेशन से डुमरांव शहर की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर जांच शुरू हुई। इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, फिटनेस व प्रदूषण जांच का प्रमाण पत्र आदि चेक किए गए। नियमों का उल्लंघन करने वाले 23 वाहनों से कुल 1,39,500.00 (एक लाख उनचालीस हजार पांच सौ) रुपये का जुर्माना वसूला गया।
हालांकि अपने जिले में प्रदूषण जांच के जो केंद्र थे। वह लगभग बंद पड़े हैं। चाहकर भी बहुत से लोग उसका प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। जब से यह नियम प्रभावी हुआ है। प्रत्येक पेट्रोल पंप पर केन्द्र खोलने की बात कही गई थी। लेकिन, अधिकांश बंद पड़े हैं। इसकी जांच भी परिवहन पदाधिकारी को ही करनी होती है। लेकिन, लोगों को परेशान करने वाला विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा। लोगों से जुर्माना जरुर वसूल कर रहा है। यह कहना है शहर के लोगों का।