मुजफ्फरपुर एसएसपी के ठिकानों पर छापेमारी

0
784

बक्सर खबर (स्टेट डेस्क)। लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की ओर से आज सोमवार की सुबह से ही मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार के ठिकानों पर रेड चल रही है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने इसके लिए कई टीमें लगा रखी हैं। रेड मुजफ्फरपुर से लेकर बिहार के बाहर के कई ठिकानों पर जारी है। स्पेशल विजिलेंस यूनिट के पटना हेडक्वार्टर की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन रेड की खबर पक्की है। इसे रत्न संजय लीड कर रहे हैं. रत्न संजय को सीवान में शहाबुद्दीन का आतंक खत्म करने वालेअधिकारी के रूप में पहचाना जाता है।
जानकार बता रहे हैं कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट पिछले कई हफ्तों से विवेक कुमार को खंगालने में लगी थी। एसएसपी स्तर के किसी अधिकारी के यहां बिहार में यह रेड की पहली खबर है। हालांकि दो माह पहले सीबीआई ने औरंगाबाद के डीएम कंवल तनुज के ठिकानों पर छापेमारी की थी। भ्रष्टाचार संबंधी आरोप में इस रेड के बाद राज्य सरकार ने उन्हें हटा दिया था। बताया जा रहा है कि एसएसपी विवेक कुमार जल्द ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जानेवाले थे। इस रेड के बाद उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का मामला लटक सकता है। बता दें कि विवेक कुमार 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे हरियाणा के रहनेवाले हैं।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here