इंजीनियरिंग कॉलेज में खेल महोत्सव व सांस्कृतिक उत्सव उमंग का शुभारंभ

0
144

प्रतियोगिता में पटना प्रमंडल के छह इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राएं व शिक्षक होंगे शामिल             बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को पटना प्रमंडल खेल महोत्सव और सांस्कृतिक उत्सव “उमंग” 2025 का शुभारंभ आईआईटी भुनेश्वर के पूर्व निदेशक प्रोफेसर मधुसूदन चक्रवर्ती और जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन सत्र के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जो चार दिनों तक चलने वाले खेल उत्सव के लिए जोश और उत्साह का माहौल तैयार किया। उत्सव का समापन ग्यारह जनवरी को होगा। जिसमें पटना प्रमंडल के सभी छह इंजीनियरिंग कॉलेज जीईसी बक्सर, बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एनसीई चण्डी, जीईसी भोजपुर, जीईसी कैमूर एवं एससीई सासाराम के छात्र एवं शिक्षक भाग ले रहे हैं। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित उमंग प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, चेस, 100 मी, 200 मी दौड़ , शॉट पुट , जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो आदि खेलों का आयोजन होगा। यह महोत्सव प्रतिभा, खेल भावना और सांस्कृतिक उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।

प्रो. मधुसूदन चक्रवर्ती ने छात्रों को नवाचार, अनुशासन और नेतृत्व के महत्व पर प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल गतिविधियों में सक्रिय भाग लेने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे एक संतुलित और सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण कर सकें। वहीं जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने छात्रों को मेहनत, दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास के महत्व को समझाया। उन्होंने छात्रों से इस उत्सव के अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए कुछ सीखने व टीम वर्क की भावना को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल अतिथि, शिक्षक व छात्र-छात्राएं।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत तथा उनके आगमन पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे छात्रों के बीच सौहार्द, प्रतिस्पर्धा और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन अवसर बताया। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित अतिथि के रूप में एनसीई चण्डी के प्राचार्य डॉ गोपाल नंदन शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र एवम छात्राएं खेल भावना के साथ भाग लें। जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन खेल के प्रति ईमानदारी और समर्पण सबसे महत्वपूर्ण है। इस आयोजन के माध्यम से आप टीम वर्क, अनुशासन और सहनशीलता के महत्व को समझ पाएंगे। पटना प्रमंडल के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों की सक्रिय भागीदारी के साथ ‘उमंग’ 25 प्रतिभा और एकता का एक यादगार पल बनने का वादा करता है, जो प्रतिभागियों और दर्शकों पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ेगा। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के अंत में सह प्राध्यापक डॉ अंजनी कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here