जीवन का आकार देने में अहम भूमिका निभाता है खेल – एसडीएम

0
95

कबड्डी प्रतियोगिता में बक्सर का रहा दबदबा
बक्सर खबर। अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय (35 वां) प्रांतीय समूह खेलकूद कबड्डी एवं खो खो प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इसमें दक्षिण बिहार के सत्रह जिलों से लगभग आठ सौ खिलाड़ीयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बक्सर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। समापन समारोह कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा, भारती शिक्षा समिति बिहार पटना के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा एवं विभाग संयोजक डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर किया।

स्वागत एवं परिचय प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने किया। अध्यक्षता राजेश प्रताप सिंह व संचालन विभाग प्रमुख उमाशंकर पोद्दार ने किया। मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा कि खेल समय बिताने के लिए नहीं बल्कि जीवन का आकार देने में अहम भूमिका निभाता है। खेल को कैरियर के रूप में अपना कर आगे बढ़ सकते हैं।

कबड्डी के दौरान ली गई तस्वीर

प्रदेश सचिव ने कहा कि कबड्डी खेल केवल खेल नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति और सभ्यता भी है। हमें आपस में अनुशासन, समरसता एवं एकजुटता का संदेश देता है। खेलकूद से बालक शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। बच्चों में आपस में टीम भावना उत्पन्न होती है। खेल के माध्यम से खिलाड़ी देश और राज्य का नाम रोशन करते हैं। प्रतियोगिता के समापन पर आभार ज्ञापन शारीरिक के क्षेत्रीय संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here