वसंत पंचमी महोत्सव में कलाकारों ने गीत-संगीत, नृत्य और काव्य पाठ से बांधा समां 

0
49

जिला प्रशासन ने नगर भवन में आयोजित किया शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम                                बक्सर खबर। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय स्टेशन रोड स्थित नगर भवन में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर ज्ञान, कला और संस्कृति के इस पर्व को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीसी डॉ महेंद्र पॉल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद कलाकारों ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पूरे कार्यक्रम में संगीत, नृत्य और काव्य पाठ की शानदार प्रस्तुतियां हुईं, जिसमें स्थानीय कलाकारों, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मधुरिमा, बृजेश चौबे, देवकी सिंह, विजय लक्ष्मी पटेल और मीनाक्षी पांडेय ने अपनी सुरीली गायकी से समां बांधा। वहीं, रवि रंजन चौबे और अनुप कुमार ने वादन प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। नृत्य प्रस्तुति में अंशिता त्रिपाठी, जूही कुमारी और शिवानी ने अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नगर भवन में दीप प्रज्वलित करते डीसीसी डॉ महेंद्र पॉल

इस अवसर पर डीडीसी ने कहा, “वसंत पंचमी न केवल ज्ञान और बुद्धि का पर्व है, बल्कि यह हमारे समाज में कला, साहित्य और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी माध्यम है।” कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, नगर के गणमान्य लोग, शिक्षक, एनसीसी और हिंदुस्तान स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here