-शनिवार की रात दो घंटे तक जमे रहे मुफस्सिल थाने में
बक्सर खबर। कप्तान चुस्त तो सिस्टम दुरुस्त। यह बात इन दिनों जिले में देखने को मिल रही है। एसपी मनीष कुमार रात के वक्त थानों का निरीक्षण करने पहुंच जा रहे हैं। उनके इस अभियान का असर भी दिख रहा है। शनिवार की देर शाम वे मुफस्सिल थाने पहुंच गए। शाम का वक्त था, चाय-पानी का दौर चल रहा था। तभी एसपी की गाड़ी थाने के परिसर में दाखिल हुई। फिर क्या था, देखते ही देखते सारे के सारे पुलिसकर्मी चुस्त, जिनकी ड्यूटी नहीं भी वे भी वर्दी पहनकर टाइट।
उन्होंने कुर्सी पकड़ी और स्टेशन डायरी से लेकर एफआईआर बुक को खंगालना शुरू किया। सारे के सारे दुरुस्त मिले। होता भी क्यूं नहीं अभी पिछले सप्ताह सिमरी के थानाध्यक्ष लाइन क्लोज हो चुके हैं। एक ओपी वाले तो निलंबित हो गए थे। एसपी ने थाने का भी निरीक्षण किया। जो कमियां दिखी उसे दुरुस्त करने को कहा और स्वयं वहां मौजूद रहते हुए लंबित वारंट का तामिला भी कराया। आगे भी इसी तरह की चुस्ती का संदेश दे वहां से चलते बने।