बक्सर खबर।(24NOV): एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा शनिवार की शाम अचानक राजपुर थाना पहुंच गए। क्या हो रहा है, जिन मामलों में पन्द्रह दिन पहले चेतावनी दी गई थी। उनका क्या हुआ, लंबीत मामलों की क्या प्रगति है। इस तरह के सवालों से वहां के थानेदार को रूबरू होना पड़ा। लेकिन, इन पन्द्रह दिनों में हथियार समेत गिरफ्तार तीन अपराधी, शराब की तस्करी में छह लोगों की गिरफ्तारी एवं बरामद वाहनों की उपलब्धि ने चोट पर मरहम की तरह काम किया। हांलाकि कप्तान निरीक्षण के दौरान बहुत नाराज नहीं दिखे। लेकिन, विधि व्यवस्था की चुनौती तो फिर भी बनी हुई है। क्योंकि आए दिन चौसा-रामगढ़ मार्ग पर हो रही लूट की वारदातों पर रोक नहीं लग पा रही है। चार दिन पहले लाइसेंसी बंदूक अपराधियों ने लूट ली थी।
स्थानीय पुलिस ने अपना पक्ष रखा कि यह सीमा उत्तर प्रदेश और पड़ोस के जिले कैमुर से लगी है। इस वजह से उधर बाहर के अपराधी भी घटनाओं अंजाम देने में सफल हो जाते हैं। इस तरह के सवाल जवाब के बीच निरीक्षण की प्रक्रिया पूरी हुई। लेकिन, कप्तान ने थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मियों को यह हिदायत दी। आप सभी अपनी ड्यूटी पर इलाके की गश्त पर ध्यान दें। क्योंकि आपका इलाका यूपी से सटा है। इस वजह से अक्सर शराब की तस्करी भी इस रास्ते हो रही है। लेकिन, सबसे खास रही चौकीदारों की पेशी। उन्होंने सबको चेतावनी दी। अगर सूचना देने में चूक हुई तो आप लोगों को निलंबित होना पड़ेगा। आज गांवों में जो हो रहा है। उसकी खबर पुलिस को नहीं मिलती। पता चलता है हर गांव में शराब बिक रही है। तो आप सभी जान लें। सीधी कार्रवाई होगी और घर बैठना पड़ेगा। यह हिदायत पहले भी दी जा चुकी है। इस पर विशेष ध्यान दें।