पीपी रोड में खुला स्पाइकर का शोरूम, मिल रही है छूट

0
1442

-लक्ष्मीनारायण मंदिर के महंत त्यागी जी महाराज ने किया उद्घाटन
बक्सर खबर। शहर के पीपी रोड में स्पाइकर का शोरूम खुल गया है। नागपंचमी के दिन इसका शुभारंभ लक्ष्मीनारायण मंदिर के महंत त्यागी जी महाराज ने किया। यह शोरूम पीपी रोड में आईसीआईसीआई बैंक से पहले ही खुला है। इसके संचालक धीरज कुमार व मनीष कुमार ने बताया कि हमारे यहां युवाओं की पसंद वाले आकर्षक डिजाइन के अनेक कपड़े उपलब्ध हैं।

जिसमें जिंस, टी शर्ट, पैंट, शर्ट, ट्राउजर और दैनिक उपयोग के छोटे बड़े कपड़ों की बड़ी रेंज उपलब्ध है। कंपनी ने उद्घाटन और स्वतंत्रता दिवस के मौके को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत की छूट दी है। इस अवसर का लाभ सभी ग्राहक उठा सकते हैं।

-पीपी रोड में खुला शोरूम व उसके अंदर की सजावट

नया स्टोर होने के कारण हमारे यहां सभी डिजाइन के नए परिधान उपलब्ध हैं। जिसे देखने मात्र से युवा चहक उठते हैं। उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों ने इस शोरुम का देर रात तक अवलोकन किया। बड़ी संख्या में लोग आए और उपलब्ध डिजाइन की प्रशंसा की। (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here