– 15 केंद्रों पर 83 सौ अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
बक्सर खबर। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा 23 और 24 को होने वाली है। इसके सफल संचालन के लिए बुधवार को डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक हुई। 23 दिसम्बर को दो पाली में एवं दिनांक 24 को एक पाली में होगी।
प्रथम पाली पूर्वाहन 10:00 बजे पूर्वाहन से 12:15 अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 02:00 बजे से अपराह्न 4:15 तक होगा। प्रथम पाली हेतु पूर्वाहन 09:50 बजे एवं द्वितीय पाली हेतु अपराहन 01:50 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सूचना के अनुसार परीक्षा हेतु कुल 15 केन्द्र बने हैं। जहां 8300 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रशासन ने यह भी निर्देश जारी किया है। रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर को-ऑडिनेटर कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।