किला मैदान में एसजेवीएन कप का हुआ रंगारंग शुभारंभ
बक्सर खबर। किला मैदान में रविवार को सीनियर लीग का शुभारंभ हुआ। जिसके प्रायोजक एसजेवीएन के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी (सीईओ) संजीव सूद ने इसका शुभारंभ किया। उनके साथ मुकुल तिर्की ने बल्ले से गेंद को हिट कर खेल की शुरूआत की। उन्होंने कहा हम क्रिकेट संघ को पूरा सहयोग करेंगे। आप लोग बेहतर ढंग से खिलाडिय़ों को मौका दें। उद्घाटन समारोह काफी रंगा-रंग रहा। क्योंकि बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष- दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव- कुमार अरविंद कुमार भी पहुंचे।
पहला मैच वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब और स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। 58 रन का सर्वाधिक स्कोर आदित्य उपाध्याय ने बनाया। 57 गेंदों का सामना कर पांच चौके और तीन छक्के लगाए। रवि मिश्रा और हर्ष मिश्रा ने 18 -18 रन बनाए। वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब की तरफ से आयुष और सौरभ ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब ने 23.5 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 123 रन बनाए। यह टीम 40 रनों से मैच हार गई। वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सौरभ ने 39 गेंदों का सामना कर 22 रन और अभय ने 15, रोहित ने 14 और रोहन ने 12 रनों का स्कोर बनाया। स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से हर्ष मिश्रा ने 23 रन देकर चार विकेट, रवि ने 18 रन देकर दो विकेट तथा शाहबाज और अनीस ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य उपाध्याय को दिया गया।
उद्घाटन समारोह में बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष- राजकुमार सिंह, सचिव -विनय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव- सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष -दीपक अग्रवाल, क्लब प्रतिनिधि सुमित मानसिंहका के अलावा संघ के प्रवीण कुमार सिंह, सौरव तिवारी, मामूर आलम, अशोक कुमार सिंह, मनोज अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, डॉक्टर निसार अहमद, राम इकबाल सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, संजय कुमार सिंह यादव, योगेंद्र प्रसाद राजू राय तथा अन्य वरीय खिलाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे। मैच के मुख्य अंपायर चंद्रसेन मिश्रा और धर्मेंद्र पांडे रहे । जबकि स्कोरर मुकुन्द उपाध्याय थे। एसजेवीएन जिला क्रिकेट लीग में कल का मैच वारियर्स क्रिकेट क्लब और न्यू फाइव स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते एसजेवीएन के अधिकारी