स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लगी आग, बच गया करोड़ो का कैश

0
1315

कंप्यूटर सहित कई अहम दस्तावेज जलकर खाक
बक्सर खबर। नगर थाना क्षेत्र के मुनीम चौकी स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके कारण बैंक में रखें  कंप्यूटर सहित कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि आग सुबह 2 से 3 बजे के बीच में लगी।

आसपास के लोगों ने बैंक में धुंआ और आग की लपटें उठता देख इसकी जानकारी बैंक कर्मियों की दिये। आनन-फानन में बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे। बैंक कर्मियों ने घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी। सूचना फायर ब्रिगेड टीम को भी दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

स्टेट बैंक की शाखा

शाखा प्रबंधक तरुण मिश्रा ने बताया कि सुबह में बैंक में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद बैंक के सभी स्टाफ मौके पर पहुंच गए। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। संभवतः शार्ट सर्किट से ही आग लगी है। फिलहाल बैंक के अंदर रखें अहम कागजात और जरूरी चीजें जलकर राख हो गई हैं। हालांकि कैश और बैंक से संबंधित जरूरी डेटा का कोई नुकसान नहीं हुआ है। ग्राहक को आग से किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई। फिलहाल बैंक कर्मियों के द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here