संपन्न हुई राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, अंकित व रोहित बने डबल के चैंपियन

0
67

– महिला वर्ग में सलोनी ने दिखाया जौहर
बक्सर खबर। बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 का समापन गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। साथ ही विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर बिहार एसोसिएशन पटना के महासचिव के0 एन0 जायसवाल विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए थे।

सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा व प्रतियोगिता के चेयरमैन डॉ महेंद्र प्रसाद एवं टूर्नामेंट आयोजन समिति के सचिव राकेश कुमार सिंह सम्मानीय अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। फाइनल टूर्नामेंट में सलोनी कुमारी ने जो पूर्णिया जिले की रहने वाली हैं उन्होंने आकांक्षा पांडे बक्सर को महिला सिंगल्स में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। तबरेज जो पटना जिले के रहने वाले हैं उन्होंने आकाश ठाकुर समस्तीपुर को पुरुष सिंगल्स में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

विजेता प्रतिभागियों संग डीएम व अन्य

सलोनी कुमारी पटना एवं सिमरन सिंह पूर्णिया ने सारा कौसर पटना एवं फिजा हसन कैमूर को महिला डबल  में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। अंकित कुमार एवं रोहित कुमार बक्सर ने सत्यम कुमार एवं यशवर्धन मुजफ्फरपुर को पुरुष डबल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। तबरेज एवं सिमरन सिंह पटना ने सिद्धार्थ वैशाली एवं आकांक्षा पांडे बक्सर को मिक्स डबल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया।पूरे आयोजन को सफल बनाने में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदू जायसवाल व संयोजक दिनेश जायसवाल का प्रमुख योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here