नगर भवन में प्रारंभ हुई राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता

1
125

-30 जिलों के 200 खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल, पहले दिन तीन ने झटके गोल्ड
बक्सर खबर। नगर भवन में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता बुधवार को प्रारंभ हुई। जिसमें 30 जिलों के लगभग 200 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। खेल विभाग बिहार सरकार, खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन बक्सर द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 25 से 27 तक चलेगी। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने इसका शुभारंभ किया और प्रतिभागी खिलाड़ियों से मिल उनका उत्साह बढ़ाया।

पहले दिन के खेल में 35 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल बेगूसराय के विवेक कुमार को, सिल्वर मेडल पटना के आर्यन राज को एवं ब्रॉन्ज मेडल जमुई के रियांश कुमार को प्राप्त हुआ। 40 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल बेगूसराय के गौतम कुमार को, सिल्वर मेडल गया के सत्यम कुमार,  ब्रॉन्ज मेडल नालंदा के शिव शक्ति एवं जमुई के आर्यन कुमार को प्राप्त हुआ। 45 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल दरभंगा के मनजीत कुमार को, सिल्वर मेडल पटना के रोहित कुमार को, ब्रॉन्ज मेडल वैशाली के सुमित कुमार एवं खगड़िया के बिट्टू कुमार राय को प्राप्त हुआ।

कराटे का शुभारंभ करते जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व अन्य

देर शाम तक खेल प्रतियोगिता जारी है। उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रतिभागियों के लिए अच्छी गुणवत्ता का खान-पान, नींबू पानी, ग्लूकोन-डी, ओआरएस घोल आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। साथ ही दिन में दो बार अलग-अलग समय पर उनकी उपस्थिति दर्ज होगी। प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी बक्सर को आवासन एवं आयोजन स्थल के पास 3-4 गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here