राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग कॉलेज का शानदार प्रदर्शन, वॉलीबॉल में चैंपियन, क्रिकेट में उपविजेता

0
309

बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने उमंग 2025 राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 3 से 5 फरवरी तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई थी, जिसमें बिहार के नौ मंडलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इंजीनियरिंग कॉलेज, बक्सर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल टीम ने राज्य चैंपियन का खिताब जीता, जिसका नेतृत्व सहायक प्राध्यापक दीपक सिंह ने किया। क्रिकेट टीम उपविजेता रही, जिसे सहायक प्राध्यापक गौरव परमार ने मार्गदर्शन दिया। आनंद रंजन को क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वहीं सहायक प्राध्यापक डॉ रीना कुमारी ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। चंद्रप्रकाश ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता। सपना कुमारी ने कैरम में पहला स्थान हासिल किया। सुजल सिंह ने 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया। कबड्डी टीम उपविजेता रही, जिसने शानदार खेल भावना दिखाई।

मेंडल और प्रमाण-पत्र के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रतिभागी खिलाड़ी

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता संस्थान के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी को भविष्य में और ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here