-बक्सर के युवा नेता रामजी सिंह ने लिखापत्र
बक्सर खबर। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया है। युवा नेता सह समाजसेवी रामजी सिंह ने आज मंगलवार को दिल्ली पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। वहां से बक्सर खबर को भेजे गए अपने आवेदन में उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री जी से उन्हें मंत्रीमंडल से हटाने की मांग की है। क्योंकि उन्होंने अपने पद की गरिमा को धूमिल किया है। साथ ही उन्हें बक्सर के विकास से कोई वास्ता नहीं है।
दो पेज के अपने आवेदन में आकाश कुमार सिंह उर्फ रामजी सिंह ने चमकी बुखार को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री राजवद्र्धन के पीसी के दौरान सोने और उस बुखार के लिए लीची पैदा करने वाले किसानों को जिम्मेवार ठहराने के विषय को भी उठाया है। आवेदन पत्र में कहा गया है। बक्सर की जनता ने आपकी मजबूत सरकार के लिए मतदान किया है। न चाहते हुए भी लोगों ने इनको चुना है। रामजी ने इस आवेदन के द्वारा दो जगह निशाना लगाया है। एक तो सांसद सह मंत्री की आलोचना की है। वहीं दूसरी तरफ बक्सर के विकास का मुद्दा उठाया है। जिसमें कहा गया है। यह स्थल विश्वामित्र की तपोभूमि है। लेकिन जिस तरह का विकास यहां होना चाहिए था। वह नहीं हुआ। यहां ईटाढी रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने को आश्वासन मंत्री जी ने दिया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लाइट एंड साउंड बंद है। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।
sahi bat ye ashwani , buxar esa koi kam nahi Kiya Jo bhi road banta hai do mahine me tut jata hai