चरित्रवन में खुला पैरीवेयर का अत्याधुनिक शोरूम

0
844

– रसोई से लेकर स्नान घर तक होंगे स्मार्ट
बक्सर खबर। शहर के चरित्रवन में पैरीवेयर कंपनी का शोरूम रविवार को खुला। जिसका शुभारंभ कंपनी के मैनेजर गौरव सिन्हा व मुख्य वितरक प्रकाश पांडेय ने किया। यह शोरूम शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार गांगेय राय के अस्पताल से सटा हुआ है। जायसवाल इंटरप्राइजेज के नाम से इसका संचालन होगा। जिसके प्रोपराइटर महेश प्रसाद ने बताया कि हमारे यहां रसोईघर, स्नानघर व शौचालय में इस्तेमाल किए जाने वाले हर संसाधन उपलब्ध हैं।

चरित्रवन में खुला पैरीवेयर का शोरुम

जो सुंदर, शानदार और उच्च गुणवत्ता वाले हैं। इसको घर में लगाने से वहां की सुंदरता में निखार आ जाता है। जो लोग नया घर बना रहे हैं, उन्हें एक बार शोरूम जरूर आना चाहिए। उद्घाटन समारोह के दौरान कंपनी के रजनीकांत दुबे, राजा पहवा, श्रवण तिवारी, दिनेश जायसवाल, धीरज तिवारी, बबलू सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।  (विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here