स्टेशन के सामने महिला को ट्रक ने कुचला, क्या मिलेगा इंसाफ

0
1043

बक्सर खबर। स्टेशन के सामने ही महिला को ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर मौत हो गई। सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि चाह कर भी वह अपनी जान नहीं बचा सकी। पुलिस पहुंची लाश को अस्पताल पहुंचाया। ट्रक को जब्त कर लिया गया। बात-बात पर झगड़ा करने वाले स्टेशन के दुकानदार चूप रहे। किसी ने सांस नहीं ली। यह दुर्घटना दोपहर 2:30 बजे के लगभग हुई। आधे घंटे में रास्ते का आवागमन सामान्य हो गया। पूछने पर पुलिस ने कहा गुलजारो देवी की उम्र लगभग पचास वर्ष होगी। वह बरुना गांव में रहती थी। ट्रेन पकडऩे के लिए स्टेशन जाते वक्त उनके साथ यह दुर्घटना हो गयी। लेकिन पुलिस ने यह नहीं कहा वहां फैले अतिक्रमण के कारण एक महिला की मौत हो गई।

सीमेंट की ढ़ुलाई करने वाले ट्रक ने उन्हें मोड के पास कुचल दिया। महिला की मौत भले ही कहने के लिए दुर्घटना हो। लेकिन, अगर पुलिस ईमानदारी से जांच करे। तो दुर्घटना का कारण खुलकर सामने आएगा। स्टेशन के बाहर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार महिला के हत्यारे हैं। वही नहीं आरपीएफ और जीआरपी के खिलाफ भी रिपोर्ट होनी चाहिए। क्योंकि स्टेशन के बाहर वर्तमान हालात के लिए सभी जिम्मेवार हैं। आज एक गुलजारो के साथ ऐसा हुआ है। कल किसी और के साथ होगा। लेकिन, सबको चोर करने वाले लोग इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाने वाले। वे तो बस दूसरे को चोर कहने का मौका तलाशते रहते हैं। अरे साहब पढ़-लिखकर डीएम-एसपी बनने वाले लोग कभी गुलजारो की मौत पर शोक नहीं मनाने वाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here