– सिमरी प्रखंड के सभी पंचायतों में लगेगा आर्सेनिक और जल शुद्धि के लिए वाटर एटीएम
– सदर अस्पताल को मिलेगा मोटर मोबाइल यूनिट
बक्सर खबर। आज से अपने स्टेशन पर एक्सलेटर सीढ़ी काम करने लगेगी। इसका शुभारंभ सांसद सह परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे करेंगे। इसके साथ ही विकलांग लोगों के लिए लिफ्ट भी लगाई गयी है। उनके मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज शुक्रवार को सांसद रेल अधिकारियों के साथ पटना से बक्सर आएंगे। स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम के अलावा सदर अस्पताल को मोबाइल यूनिट मेडिकल वान भी दिया जाएगा। जिससे आपात स्थिति में छोटे अस्पताल के रुप में इस्तेमाल किया जा सके।
इसके साथ ही साथ सिमरी प्रखंड के सभी पंचायतों में आर्सेनिक और जल शुद्धि के लिए वाटर एटीएम योजना की शुरुआत की जाएगी। यहां की सभी पंचायतों में वाटर एटीएम लगाया जाना है। साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री सिमरी प्रखंड और सदर अस्पताल के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं का भी लोकार्पण करेंगे। आदर्श ग्राम व वैलनेस सेंटर के तहत सभी विधानसभा क्षेत्र में 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आर्सेनिक और जल शुद्धि वाटर एटीएम की भी व्यवस्था की योजना है।