बक्सर खबर: अंतरिक्ष के रहस्यों को उलट-पलट पर पुरानी मान्यताओं को ध्वस्त कर देने वाली महान ब्रिटिश वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे। उनके परिवार द्वारा जारी बयान के अनुसार हाकिंग ने बुधवार तड़के कैम्ब्रिज स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। हॉकिंस के बच्चे टिम, लूसी और रॉबर्ट ने बयान में बताया कि हमें काफी दुख है कि हमारे पिता का निधन हो गया है। वे एक महान वैज्ञानिक थे।
बता दें कि हॉकिंस को 23 साल की उम्र में ही मोटर न्यूरान नामक लाइलाज बीमारी हो गई थी। तब चिकित्सकों ने उनको दो साल जीवित रहने की बात कही थी। लेकिन हॉकिंग ने चिकित्सकों के अनुमान को धता बताते हुए 76 साल तक लंबी जिंदगी जिया। यह उनके आत्मविश्वास से ही संभव हो सका। वे शरीर से पूरी तरह लाचार थे। केवल उनका दिमाग ही काम करता था। बावजूद इसके उन्होंने अपने इसी दिमाग के बूते अंतरिक्ष से जुड़ी मान्यताओं और अनुमानों को न सिर्फ खारिज किया बल्कि नई स्थापनाएं भी दी।