-वाहन मालिक की मदद से पुलिस ने किया जब्त
बक्सर खबर। रोहतास से चोरी हुआ ट्रैक्टर बीते दिन जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बरामद हुआ। यह संभव हो सका तकनीक के कारण। जो ट्रैक्टर चोरी हुआ था। उसमें जीपीएस लगा था। जिसके कारण 12 घंटे के अंदर उसे बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार वह एस्कॉर्ट ट्रैक्टर मुफस्सिल थाना के नोनियापुर गांव से बरामद हुआ है। जिसे रामअवधेश सिंह के दरवाजे पर खड़ा किया गया था। पूछताछ में पता चला कि उनके यहां यह गाड़ी पड़ोस के रामपुर गांव के दो युवक कमलेश चौधरी व नीतीश चौधरी खड़ा कर गए थे।
वैसे पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। इसकी शिनाख्त करते बक्सर पहुंचे वाहन मालिक सत्यकेतू मलार ने बताया कि मैं रोहतास जिला के ग्राम खैरा, थाना बिक्रमगंज का रहने वाला हूं। 28 अप्रैल की रात मेरा ट्रैक्टर दरवाजे पर खड़ा था। जिसे रात एक बजे कुछ लोग चोरी कर ले गए। सुबह घर वालों ने देखा दरवाजे से वाहन गायब है। हालांकि उसमें जीपीएस लगा था। जिसे ट्रैक करने पर पता चला वह कोचस, राजपुर के रास्ते नोनियापुर गांव में पहुंचा है। संयोग देखिए जिसके यहां उसे खड़ा किया गया था। उनके यहां सीसीटीवी कैमरा लगा है। उसे देखने पर दो युवकों के बारे में पता चला। उनकी भी पहचान हो गई है।