बक्सर खबर। नया भोजपुर ओपी की पुलिस ने बुधवार की रात बड़ी चोरी का खुलासा किया। रात एक बजे के लगभग ओपी प्रभारी स्वयं गश्त पर निकले। क्योंकि कप्तान का फरमान है। रात में थानेदार स्वयं गश्त करेंगे। उसी का अनुपालन करने निकले प्रभारी को पुराना भोजपुर में डुमरांव-बिक्रमगंज पर खड़ा ट्रक दिखाई पड़ा। पुलिस को शक हुआ। कहीं ट्रक में शराब तो नहीं।
जांच शुरू हुई तो पता चला ट्रक में कोई नहीं है। पीछे सर्फ की बोरियां लदी थी। पुलिस ने सोचा सर्फ है तो यह किसी व्यापारी का माल होगा। आखिर ट्रक लावारिस क्यूं है। वहां एक सिपाहियों को लगा दिया गया। पुलिस को देख गुरुवार की सुबह तक कोई नहीं आया। नंबर के आधार पर पता चला झारखंड के जमशेदपुर का ट्रक है।
वहां की पुलिस से संपर्क करने पर पता चला यह ट्रक चार दिन पहले चोरी हो गया है। ट्रक चालक ही उसे लेकर फरार है। जिस पर साढ़े छह लाख रुपये मूल्य का घड़ी सर्फ लोड है। नया भोजपुर की पुलिस ने बताया यह हमारे यहां बरामद किया गया है। शायद चोरी का माल बेचने के लिए यहां लाया गया हो। इस तरह पुलिस की सतर्कता से बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है। फिलहाल ट्रक को नया भोजपुर ओपी में रखा गया है।