-कॉलेज गेट के समीप आईजीएमएस के डॉक्टर शशि प्रकाश करेंगे उपचार
बक्सर खबर। बक्सर के रहने वाले युवा डॉक्टर शशि प्रकाश अब यहां भी लोगों का उपचार करेंगे। बुधवार को उन्होंने कॉलेज गेट के समीप अपना अस्पताल खोला। जिसका शुभारंभ उन्होंने माता इंदु देवी एवं पिता राम नरेश तिवारी के हाथों कराया। इसे नाम दिया गया प्रकाश यूरो स्टोन एवं किडनी केयर हॉस्पिटल। जो मोड से चंद कदम की दूरी पर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी जाने वाली सड़क में स्थित है। शशि प्रकाश युवा हैं और गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर हैं। फिलहाल आईजीएमएस पटना में तैनात हैं। वे प्रत्येक रविवार को यूरोलॉजी से संबंधित बीमारियों का उपचार करने के लिए बक्सर में उपलब्ध होंगे।
उनके बड़े भाई और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश तिवारी का यह मानना है कि उनके इस उपलब्धि में सबसे बड़ा योगदान उनके माता पिता का ही है। इसलिए क्लिनिक का उद्घाटन उनके द्वारा कराया गया। शिक्षक नेता शिवजी दुबे ने बताया की अब इस रोग से पीड़ित रोगियों को बनारस ओर पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और उचित उपचार बक्सर में उपलब्ध होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर मेजर पी.के. पाण्डेय, डॉक्टर गंगेय राय, डॉक्टर शलेन्द्र राय, डॉक्टर विशाल कुमार, डॉक्टर राजेश मिश्र, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष हरेन्द्र तिवारी, पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे, हिमांशु चतुर्वेदी, पुरुषोत्तम मिश्र, मिथिलेश पाण्डेय, गोविन्द मिश्र, सुशील उपाध्याय, प्रकाश पांडेय, इत्यादि उपस्थित रहें।