– आरपीएफ ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई
बक्सर खबर। डाउन लाइन से गुजर रही सिकंदराबाद – दानापुर (12791) एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने चौसा स्टेशन के समीप पथराव किया। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल के फोन बजने लगे। लेकिन, तब तक ट्रेन बक्सर स्टेशन से आगे बढ़ चुकी थी। सूचना के अनुसार अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे लेट चल रही यह ट्रेन गुरुवार की शाम पौने सात बजे (6:45) बजे चौसा स्टेशन से गुजर रही थी। तभी स्टेशन पर मौजूद कुछ युवकों ने ट्रेन पर पत्थर चलाए।
इस वजह से एसी कोच संख्या बी 2, बी 4 व बी 5 के शीशे टूट गए। बोगियों पर पत्थर लगने के बाद यात्रियों में दहशत व्याप्त हो गया। वे अपनी सीट से नीचे आकर जहां-तहां छुप गए। लेकिन, कुछ समय में ही ट्रेन वहां से आगे निकल गई। यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। फिर दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों के कान खड़े हो गए। पूछने पर आरपीएफ के लोगों ने कहा ऐसा करने वालों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।