बक्सर खबर। अगर आप इस जिले के निवासी हैं। अथवा यहां के मतदाता हैं। तो आप किसी वीवीआइपी से कम नहीं। क्योंकि आप देश के वह नागरिक हैं। जिसके पास अपनी देश की सरकार चुनने का अधिकार है। लेकिन, कहीं आपका नाम मतदाता सूची से हटा तो नहीं है। अथवा ऐसा तो नहीं आपने सूची में नाम दर्ज ही नहीं कराया हो। अगर ऐसा है तो परेशान होने की बात नहीं। आपके पास एक मौका और है। इस माह की 17 तारीख को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। आप सूची में अपना नाम दर्ज कराने, हटाने अथवा सुधार संबंधि आवेदन दे सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम राघवेन्द्र सिंह ने इसका निर्देश सभी बीएलओ को देखा रखा है। रविवार को सभी बीएलओ बूथ पर रहेंगे। नाम जोडऩे और हटाने के आवेदन स्वीकार होंगे। इच्छुक मतदाता इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इस अभियान को वोटर वेरिफेकेशन एंड इन्फारमेशन प्रोग्राम का नाम दिया गया है। जिसकी वजह से इसे वीवीआइपी का नाम मिल गया है। इस संदर्भ में पूछने पर उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया बीएलओ के पास 31 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची भी उपलब्ध हरेगी। मतदाता सूची का अवलोकन भी कर सकते हैं।