—आयोजन समिति को दिए महत्वपूर्ण निर्देश बक्सर खबर। स्थानीय आईटीआई मैदान में आयोजित धार्मिक आस्था का महाकुंभ अर्थात देवकी नंदन ठाकुर की श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के आयोजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस पवित्र आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, एसडीपीओ धीरज कुमार और नगर परिषद के ईओ आशुतोष कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने आयोजन समिति के सदस्यों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए और संबंधित पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए।
तैयारी समिति के संयोजक विजय मिश्र ने बताया कि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। आयोजन की भव्यता को ध्यान में रखते हुए हर छोटी-बड़ी बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कथा सप्ताह को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। विजय मिश्र ने जानकारी दी कि आगामी 2 अप्रैल को आईटीआई मैदान में भूमिपूजन कर प्रवचन सप्ताह की विधिवत शुरुआत की जाएगी। मौके पर कल्लू राय, आनंद राय, निशांत राय, अविनाश पाण्डेय, मोहित बाबा, गोपाल जी, रोहित राय, बड़े चौधरी, मुन्ना राय कौशिक, रोहित मिश्र, भास्कर सिंह, आशु राय समेत कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।