-ग्रामीणों के सहयोग से चल रही है तैयारी
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के बड़का सिंहनपुरा गांव में 22 जून से शिव महापुराण की कथा होगी। इसके लिए गरिबा सेवा समिती के सदस्य दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बक्सर खबर को बताया कि 21 को जलभरी का कार्यक्रम रखा गया है। 22 से शिव महापुराण की कथा होगी। चित्रकुट के रहने वाले ख्याती प्राप्त कथा वाचक आचार्य बालव्यास पंडित विवेक जी महाराज के श्रीमुख से कथा सुनने को मिलेगी।
जिसका समय अपराह्न चार से रात्रि आठ बजे का रखा गया है। 28 तक कथा चलेगी, 29 को भंडारा होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए अजय पंडित को अध्यक्ष, पवन ओझा लल्टू को सचिव, गुडू ओझा को कोषाध्यक्ष एवं बड़क ओझा को संयोजक बनाया गया है। आयोजन समिति के अन्य सदस्यों में छोटन ओझा, गणेश ओझा, महादेव ओझा, रवि ठाकुर, उपेन्द्र गोड़ व सभी ग्रामीण शामिल हैं।