बक्सर खबर : वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। गुरुवार को उन्होंने अपनी 13 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। एमवी कालेज परिसर में एकत्र गैर शैक्षणिक कार्य में लगे लिपिक संवर्ग के कर्मियों ने कहा सरकार व विश्व विद्यालय प्रबंधन हमारी मांगों का समय से निष्पादन नहीं कर रहा। हमारी मांगे हैं कर्मियों को नियमित व पूर्ण वेतन, छटनी के शिकार कर्मियों को पुन: वापस लिया जाए, अनुकंपा समिति आश्रितों की जल्द नियुक्ति करे। तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के वेतन में संशोधन करे।
अपनी मांगों के समर्थन में कर्मियों ने पिछले आदेश का उल्लेख भी किया। जिसमें सरकार ने निर्णय लिया था। जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी। हड़ताल अनिश्चित कालीन जारी रहेगी। धरना के दौरान सचिव डा. अरविंद कुमार सिंह, अध्यक्ष ददन पांडेय, चिनमय झा, लाल मोहर सिंह, अंजू सिंह, अभय कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, गोवद्र्धन सिंह, मुन्नी देवी, सुरेश सिंह, जमिदार सिंह, शिवनंद प्रसाद, सरिता कुमारी, शांति देवी, अनिल कुमार, राजेश्वर प्रसाद, अनंत कुमार, दयाशंकर तिवारी, रंजीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।