बक्सर खबर : नगर परिषद के अधीन काम करने वाले सफाई कर्मी गुरुवार से हड़ताल पर चले गए। बकाया वेतन के त्वरित भुगतान की मांग के साथ इनके द्वारा नगर परिषद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इनके नेताओं ने कहा दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ। शहर में सफाई के नाम पर लूट हो रही है। जिन लोगों को मानदेय के आधार पर खटाया जा रहा है। उनकी सेवा स्थायी होनी चाहिए।
जो सेवानिवृत हो गए उन्हें पेंशन मिले। मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलनी चाहिए। एनजीओ के माध्यम से हो रही सफाई को बंद किया जाए। परिवार पेंशन योजना लागू होनी चाहिए। पीएफ के पैसे का भुगतान हो। जिन तेरह सफाई कर्मियों को हटाया गया है। उनको काम पर वापस बुलाया जाए। इसमें सफाई कर्मी संघ के अध्यक्ष अजय चौबे व सचिव गणेश प्रसाद उपस्थित रहे। अजय चौबे ने आरोप लगाया। नगर परिषद में लूट मची है। स्थायी कर्मचारियों से घर-घर कूडा हटवाया जा रहा है। दूसरी तरफ उसी नाम पर निजी कंपनी को भुगतान दिया जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए।