लोगों को जागरुक करने में जुटे हड़ताली शिक्षक

0
162

बक्सर खबर। हड़ताली शिक्षक अभी भी अपनी मांग पर डटे हैं। इस बीच उन्होंने अपने धरने को जागरुकता कार्यक्रम के रुप में बदल दिया है। आज सोमवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड डुमरांव के शिक्षकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोगों को जागरुक करना शुरू कर दिया है। शिक्षकों की टोली ने इसके लिए स्लम एरिया एवं दलित बस्ती को चुना। घूमकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया। बाजार में मास्क उपलब्ध न होने की वजह से हड़ताली शिक्षक दुःखी थे। उन्होंने सरकार से मांग कि पर्याप्त मात्रा में बाजारों में मास्क उपलब्ध करवाए। शिक्षकों ने लोगों को कोरोना वायरस होने के लक्षण एवं कारण बताया।

उन्हें बताया कि गंदे हाथों से आंख नाक या मुँह न छुएं , गले न लगे न हाथ मिलाये, सार्वजनिक जगहों पर न थूकें, डॉक्टर की सलाह लिए बिना दवा न लें, दिन में कई बार साबुन से हाथ धोएं आदि। शिक्षकों के जन जागरूकता अभियान में नगर परिषद डुमराँव के वार्ड पार्षद सोनू राय , कांग्रेस पार्टी के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने भी हड़ताली शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया एवम जागरूकता अभियान में शामिल हुए। इसमें संजय सिंह, कमलेश पाठक, नवनीत श्रीवास्तव, पूर्णानंद मिश्र, उपेन्द्र पाठक, अनिता यादव, माधुरी सिंह, परमानंद चौबे, मनीष, शशि, सुनील कुमार, रवीन्द्रनाथ सिंह, जलालुद्दीन, दीपक कुमार, अमित कुमार, ददन प्रसाद, मो इकबाल, राजेश शुक्ल, प्रदीप सिंह आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here