बक्सर खबर। कोविड की महामारी के बीच पेट्रोल की सेवा बाधित न हो। इसका पुरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए पंप को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ दिया गया है। लोगों को शुद्ध व सही मात्रा में तेल मिल सके। इसकी प्रापर निगरानी हो रही है। जिसका जिम्मा एजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड को मिला है। कंपनी के इंजीनियर के इंजीनियर इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं।
सेवा निर्बाध तरीके से चलती रहे इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस कंपनी के रीजनल मैनेजर जनाब महताब आलम और स्टेट हेड रितेश चौबे के द्वारा लगातार सभी जिलों का भ्रमण किया जा रहा है। चौबे ने बताया हमारी कंपनी एचपीसीएल, बीपीसीएल, आइओसीएल व नायरा ग्रुप आदि को एक साथ ऑपरेट व गाइड कर रही है। रात हो या दिन, जैसी जरुरत पड़ती है। हम लोगों की टीम तुरंत काम में जुट जाती है।