-डीएम को सौंपा ज्ञापन, बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ आक्रोश
बक्सर खबर। बिजली विभाग पोस्ट पेड की जगह प्रीपेड मीटर लगा रहा है। जिसका अपने जिले में जोरदार विरोध हो रहा है। गुरुवार को भाकपा-माले के सदस्यों ने इसके खिलाफ शहर के मॉडल थाना से समाहरणालय तक आक्रोश मार्च निकाला। प्रदर्शन में डुमरांव के भाकपा विधायक अजीत कुशवाहा भी शामिल थे। प्रदर्शन कारियों के जत्थे को प्रशासन ने समाहरणालय के गेट पर रोक दिया। लेकिन, उनके प्रतिनिधि मंडल को जिलाधिकारी से मिलने की अनुमति दी गई। जहां उन्हें मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें प्रीपेड मीटर न लगाने, रामपुर के ग्रामीणों पर बिजली विभाग द्वारा झूठा मुकदमा वापस लेने, सभी लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने, किसानों को 20 घंटे बिजली मुफ्त देने जैसी प्रमुख मांगे शामिल थी।
विधायक ने बताया कि डीएम के साथ इस मुद्दे पर वार्ता हुई है। उन्होंने सभी मांगों पर उचित विमर्श करने और एसपी से फर्जी मुकदमा वापस लेने के विषय पर बातचीत का आश्वासन दिया है। आक्रोश मार्च समाहरणालय पहुंच नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। जिसकी अध्यक्षता कामरेड वीरेंद्र सिंह व संचालन युवा नेता राजदेव सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश की बुलडोजर नीती वाली सरकार लोगों का दोहन कर रही है। प्रत्येक गरीब परिवार को बीपीएल कोटे से बिजली का कनेक्शन दिया गया था, इसके जगह अब सभी घरों में जबरन स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है ।
हद तो यह है कि अत्यंत गरीब लोग जिनके पास रहने के लिए कच्चा या पक्का मकान नहीं है, जो दाने-दाने को मोहताज हैं, उनके यहाँ भी बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा बड़ी ही निर्लज्जता के साथ घर के पास बांस पर या पेड़ स्मार्ट मीटर लगा दिया जा रहा है । ऐसे लोग भला इस स्मार्ट मीटर का बिजली बिल कैसे भर पाएंगे ? रामपुर में गदहे की मौत के बाद वासुदेवा थानाध्यक्ष की उपस्थिति में सहायक अभियंता, डुमराँव तथा कनीय अभियंता केसठ के साथ ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के बीच शांतिपूर्ण बातचीत हुई। लेकिन सभी प्रदर्शनकारियों के ग्रिड पर से चले जाने के बाद बदले की भावना से 5 सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों पर नामजद तथा 50 अज्ञात पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया ।
ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। डीएम से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में माले के नवानगर सचिव वीरेंद्र सिंह, चौगाई के माले सचिव धर्मेंद्र सिंह यादव, रामपुर बीडीसी मंजू देवी और रामपुर के मुखिया प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता बसंत पाण्डेय शामिल थे। जुलूस में माले के स्थाई समिति नेता संजय शर्मा, खेग्रामस सचिव नारायण दास, राजपुर के माले सचिव वीरेंद्र यादव, केसठ प्रखंड कमेटी सदस्य वीरेंद्र प्रसाद, आलमगीर अंसारी, युवा नेता शिवजी राम, वीरन कुमार, ओम जी, नासिर हसन, युवा नेता सुरेंद्र कुशवाहा, हरिद्वार राम, बीडीसी खेवली अनाम पासवान, संजय सिंह, छात्र नेता आइसा से अंकित सिद्धार्थ, अखिलेश ठाकुर, कुंदन, उमेश राणा, अजित कुमार उमेश यादव, भगवान दास आदि शामिल थे।