बक्सर खबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रगति यात्रा के तहत गंगा नदी के किनारे स्थित रामरेखा घाट पर करोड़ों की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम और कैफेटेरिया का शिलान्यास किया। इस दौरान घाट क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर आए।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर एडीएम कुमारी अनुपम सिंह के नेतृत्व में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी, वहीं घाट के पहुंच पथ पर परिवहन और आम लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया था।कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किए गए थे। वीआईपी और पत्रकारों को पास के गहन जांच के बाद ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की अनुमति दी गई।