‌‌‌परीक्षा रद्द करो की मांग के साथ विद्यार्थी परिषद ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

0
127

-बिहार में बार-बार लीक होता है प्रतियोगिता परीक्षा का पेपर
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बक्सर नगर इकाई द्वारा मंगलवार को ज्योति चौक के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीपीएससी के चेयरमैन का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष सिंह और संचालन राहुल कुमार ने किया। कार्यक्रम में शामिल अभाविप बक्सर जिला के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि लगातार सरकार और आयोग विद्यार्थियों का शोषण कर रहे हैं।

यहां अक्सर प्रतियोगिता परीक्षाओं का पेपर लीक हो जाता है। यह गंभीर विषय है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि बिहार सरकार लगातार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिस तरह से पटना में आंदोलन कर रहे छात्रो पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज और वाटरकैन का इस्तेमाल ठंड के दिनों में किया गया। अगर जल्द से जल्द पुनःपरीक्षा आयोजित नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद राज्य भर में आंदोलन करेगी।

वहीं जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि छात्रों को किसी भी तरह के शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। अभाविप सरकार से यह मांग करती है छात्रों के खिलाफ किसी तरह का बलप्रयोग नहीं करे। बलप्रयोग करने वाले दोषी अधिकारियों की पहचान करे एवं उसके खिलाफ कार्रवाई करे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन नगर सह मंत्री हिमांशु कश्यप ने किया। इस दौरान विराज सिंह, आदित्य सिंह, सत्यम कुमार, अमरेंद्र मिश्रा, बंटी पटेल, संजित यादव, दुर्गेश पाण्डेय, राजीव पांडेय, नंदन कुमार, अभिषेक मिश्रा, विनायक कुमार, विशाल कुमार, प्रियांशु सिंह, उज्जवल चौबे, समीर तिवारी, निर्भय ओझा, अमित कश्यप सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here