विद्यार्थी परिषद ने डुमरांव में मनाया स्थापना दिवस

0
66

 राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर गोष्ठी का आयोजन
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 73 वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को डुमरांव में कार्यक्रम आयोजित हुआ। नगर इकाई द्वारा डीके कालेज में झण्डातोलन, धरिक्षना कुंवारी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं राष्ट्र के पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका, विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता मार्गदर्शक श्याम नारायण राय, मार्गदर्शक दीपक कुमार यादव और मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक सिंह रहे।

इसका नेतृत्व नगरमंत्री शुभम सिन्हा एवं मंच संचालन जिला कलामंच संयोजक लक्ष्मण कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुजीत सिंह ने किया। विवेक सिंह ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो छात्रों के व्यक्तित्व विकास की पाठशाला है। उन्होंने कहा स्थापना दिवस के दिन से मिशन संजीवनी की शुरुआत की जा रही है।

-गोष्ठी में भाग लेते अतिथि व अन्य

दीपक कुमार यादव ने कहा यह संगठन छात्रों से प्रारंभ होकर छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना है। बिहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नाम सबसे ज्यादा रक्तदान करने का रिकॉर्ड है । कार्यक्रम में जिला एस एफ डी प्रमुख संटू मित्रा, विष्णु शंकर सोनी, आकाश यादव, ऋषभ, आतिश शर्मा, सूरज शर्मा, नदीम अंसारी, अभिषेक सिंह, उतम पाठक, उदय वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here