-विद्यार्थी परिषद ने किया प्रदर्शन, प्राचार्य ने जताई सहमति
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने मंगलवार को एमवी कॉलेज के समक्ष प्रदर्शन किया। वे कॉलेज प्रशासन द्वारा सत्र 24-28 में इंटरनल परीक्षा के नाम 300 रुपये लेट फाइनल लिए जाने का विरोध कर रहे थे। कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष अमरेंद्र मिश्रा व संचालन वंदिता कुमारी ने किया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि हम कॉलेज प्रशासन द्वारा लिए जा रहे विलंब शुल्क का विरोध करते हैं।
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने मंगलवार को एमवी कॉलेज के समक्ष प्रदर्शन किया। वे कॉलेज प्रशासन द्वारा सत्र 24-28 में इंटरनल परीक्षा के नाम 300 रुपये लेट फाइनल लिए जाने का विरोध कर रहे थे। कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष अमरेंद्र मिश्रा व संचालन वंदिता कुमारी ने किया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि हम कॉलेज प्रशासन द्वारा लिए जा रहे विलंब शुल्क का विरोध करते हैं।
जब विश्वविद्यालय ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया तो फिर यह कहां तक जायज है। इसकी वसूली बंद हो और जिन लोगों से यह शुल्क लिया गया है। उनकी राशि वापस की जाए। नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि कॉलेश प्रशासन यह नहीं चाहता। कमजोर वर्ग के लोग अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष सिंह ने भी इसको लेकर कॉलेज प्रशासन का विरोध किया। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए प्राचार्य सुभाष पाठक वहां पहुंचे और छात्रों की मांग उन्होंने मान ली।
छात्र प्रतिनिधि उनके साथ कार्यालय में गए और फिर लिखित आदेश भी प्राचार्य द्वारा जारी किया गया। प्रदर्शन के दौरान कॉलेज उपाध्यक्ष राहुल वर्मा सभी छात्रों को धन्यवाद दिया। जिनके कारण कॉलेज ने उनकी मांग मान ली। इस दौरान जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम, विराज सिंह, पूजा मिश्रा, पूनम सिंह, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु कश्यप, अंकित सिंह, आदित्य गुप्ता, आदित्य कुमार, उज्जवल चौबे, विशाल कुमार, अंकुर कुमार सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे।