विद्यार्थी परिषद ने त्रिभुवन, अविनाश व अमित को दी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी

0
136

-64 वें प्रदेश सम्मेलन में प्रदेश व जिला ईकाइयों का हुआ गठन
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश का 64 वां सम्मेलन अधिवेशन महर्षि दधीचि के तपोभूमि, जयप्रकाश नारायण और भिखारी ठाकुर जैसे महापुरुषों के जन्मभूमि पर सम्पन्न हुआ। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, बांगलादेशी घुसपैठ जैसे विभिन्न प्रकार के मुद्दो पर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किये गए। विद्यार्थी परिषद के 75 वें वर्ष में प्रवेश पर प्रदेश के सभी +2 विद्यालयो में परिषद की अपनी इकाई हो ताकि छात्र अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के समय से ही “शिक्षा जीवन के लिए और जीवन वतन के लिए” ऐसी संस्कृति को विकसित करने हेतु राष्ट्र पुनर्निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करे ऐसा प्रयास अपने 75 वें ध्येय वर्ष में करेगी।

अधिवेशन का उद्घाटन IIT पटना के निदेशक बक्सर के ही लाल डॉ० टी० एन०सिंह ने किया। मुख्य अथिति के रूप में अंतराष्ट्रीय महिला पहलवान बबिता फोगाट उपस्थित थी। 4 दिवसीय अधिवेशन में बिहार की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति की वृहत चर्चा की गई तथा सत्र 2022-23 के लिए नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें जिले के भी कई कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में प्रो० योगरषि राजपुत, रवि रंजन पासवान, गोल्डी कुमारी, शुभम सिन्हा का मनोयन किया गया। भोजपुर+बक्सर के विभाग प्रमुख के रूप में प्रो० (डॉ) यशवंत सिन्हा जी, भोजपुर+ बक्सर विभाग के विभाग संयोजक के रूप त्रिभुवन पाण्डेय, विभाग सह संयोजक के रूप में अविनाश पाण्डेय, जिला प्रमुख के रूप में प्रो० भरत चौबे, जिला संयोजक के रूप में अमित केसरी का मनोयन किया गया। इस पूरे अधिवेशन में सम्पूर्ण बिहार से 2000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here