-प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ करने का मुद्दा उठाया
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने आज रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिला संयोजक त्रिभुवन पांडेय ने कहा सरकार छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसले लें। उनके हास्टल व रुम रेंट को माफ किया जाए। पिछले कुछ दिनों से चल रही अपनी मांग एसटेट की परीक्षा पर उन्होंने कहा कि हम शांत नहीं बैठेंगे। जब तक छात्रों और युवाओं की मांग पर विचार नहीं होता।
सरकार कोविड की आड में सबका शोषण कर रही है। हमारे आंदोलन को देखते हुए तीन माह के अंदर परीक्षा लेने की घोषणा कर दी गई है। लेकिन, वह कदाचार मुक्त होगी। उसका समय क्या होगा। यह नहीं बताया गया। वार्ता के दौरान सनी सिंह ने कहा कि दागी कंपनी बेल्ट्रान के माध्यम से निष्पक्ष परीक्षा होगी। यह संभव नहीं है। इस दौरान रविरंजन और गजेन्द्र विद्यार्थी आदि ने प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ करने का मुद्दा उठाया।