विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई का हुआ गठन

0
92

-रवि रंजन पासवान बने नगर मंत्री, चंदन राय को सह मंत्री की कमान
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी की नगर इकाई का गठन शुक्रवार को कर लिया गया। नगर के एमवी कालेज के छात्र सभागार में एकत्रित हुए लोगों छात्र नेताओं की मौजूदगी में यह कार्य संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्ष विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख व कालेज के प्रभारी प्राचार्य सुभाषचंन्द्र पाठक ने किया। पुनर्गठन सभा को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला शिक्षण परिवार की संकल्पना (शिक्षक और छात्रों )का समन्वय लेकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला बेहतर संगठन है।

विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रहित की भावना को लेकर वर्षभर सक्रिय रहने वाला छात्र संगठन है। कोरोना काल मे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने महाविद्यालय परिसर से निकल सड़को पर मास्क, सेनेटाइजर और अन्न वितरण का कार्य युद्धस्तर किया। रविरंजन पासवान ने सत्र 2019-20 का मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक सिंह ने नई इकाई की घोषणा करते हुये कहा कि विद्यार्थी परिषद में पद की नहीं बल्कि दायित्व की संरचना है।

बैठक में शामिल छात्र-छात्राएं

किसे मिला है कौन सा दायित्व
बक्सर खबर। एबीवीपी की नई कमेटी में नगर अध्यक्ष का दायित्व में प्रोफेसर (डॉ) यशवंत कुमार एवं नगर उपाध्यक्ष का दायित्व प्रोफेसर योगर्षि राजपुत, प्रोफेसर भरत चौबे व पवन पाण्डेय को दिया गया। नगर मंत्री का दायित्व रवि रंजन पासवान, नगर सह मंत्री के रूप में चंदन राय, विशाल कुशवाहा, अंकुश पांडे, राहुल कुमार, गोल्डी कुमारी ,अंकुश कुमार को दिया गया। कार्यालय मंत्री के लिए विवेक तिवारी और कोष प्रमुख के लिये निरंजन कुमार के नाम की घोषणा हुई। नगर संपर्क एसएफडी प्रमुख का दायित्व नित्यानंद पाठक एवं नगर सह एसएफडी प्रमुख के दायित्व दुर्गेश उपाध्याय, सुरेश तिवारी ,अंकित दुबे को मिली। नगर एसएफएस प्रमुख का दायित्व में प्रभात वर्मा व सह प्रमुख राघवकांत पांडे, आदित्य पांडे बनाए गए।

बैठक में शामिल छात्र-छात्राएं

नगर खेल प्रमुख का दायित्व मनीष सिंह, नगर खेल सह प्रमुख का दायित्व -अविनाश पांडेय, संतोष पाण्डेय व नगर राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख का दायित्व राजवीर कुमार, नगर कार्यसमिति सदस्य का दायित्व पूजा कुमारी, राजेश पांडे, विवेक चौरसिया, बृजेश कुमार, विक्रांत कुमार, रोहित कुमार, सनी कुमार, अविनाश केसरी, रोशन सिंह, हरिओम ठाकुर, प्रिंस मिश्रा, मनीष तिवारी को दिया गया। सभा का संचालन विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारी परिषद के सदस्य अविनाश पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य समीर प्रताप सिंह जी मे किया। उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यकारी परिसद के सदस्य सनी सिंह, गजेंद्र विद्यार्थी, हृतिक राय, अंशुमान ओझा, निखिल सिंह, अमन वर्मा, आदित्य सर्राफ समेत सैकड़ों छात्र-छात्राओं समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here