छात्र नेता विवेक ने एमवी कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप !

0
692

राज्यपाल को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग                   बक्सर खबर। शहर के एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय एमवी कॉलेज में जिस प्रकार से शैक्षणिक अव्यवस्था और भ्रष्टाचार चरम पर है जिससे महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था रसातल में पहुंच गई। इन सभी बातों से क्षुब्ध होकर विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व छात्र नेता विवेक सिंह ने कुलाधिपति सह राज्यपाल को पत्र लिख कर हस्तक्षेप करने की मांग की है। विवेक सिंह ने कुलाधिपति को पत्र के माध्यम से यह बताया कि किस प्रकार से महाविद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों को दिखा कर राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।

निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम हो, महाविद्यालय के रंगाई पुताई का मामला हो या पुस्तकालय के विकास कार्यों का मामला हो या महर्षि विश्वामित्र मुनि की प्रतिमा लगवाने का मामला हो सारे कार्यों में प्रभारी प्रधानाचार्य के द्वारा कमीशन मोटा लिया जा रहा है। इतना ही नहीं नवनियुक्त अध्यापकों में फूट डालो और राज करो की निति प्रभारी प्रधानाचार्य के द्वारा डाली जा रही है चाहे वो मामला गणित विभाग के विभागाध्यक्ष बनाने का मामला हो या हिंदी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्षा को हटा कर नया विभागाध्यक्ष बनाने का मामला हो हर जगह भ्रष्टाचार का बोल बाला है। इन सभी मामलों को लेकर उन्होने कुलाधिपति से हस्तक्षेप कर जांच कमेटी बना कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई। ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके और महाविद्यालय में पढ़ाई सुचारू रूप से चल सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here