महागठबंधन के छात्र संगठनों ने जलाया मुख्यमंत्री का पुतला

0
142

-बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर सरकार की आलोचना
बक्सर खबर। युवा छात्र महागठबंधन के बैनर तले सोमवार को छात्र संगठनों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला। समाहरणालय रोड स्थित राजद कार्यालय से युवाओं का जत्था झंडे और पुतले के साथ निकला। इन लोगों ने शहर के अंबेडकर चौक के समीप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया। युवा राजद के प्रदेश महासचिव दीपक यादव ने बताया कि एनडीए सरकार व नीतीश कुमार की गलत नीतियों के कारण पेपर लीक की समस्या आम हो गई है। शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। 30 लाख  ड्रॉप आउट विद्यार्थी, परीक्षाओं में पेपर लिक का भय, बीपीएससी में अनियमितता के खिलाफ हम लोगों ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया।

यह कार्यक्रम युवा-छात्र महागठबंधन की संयुक्त पहल से आयोजित किया गया था। इसमें राजद के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र आजाद, कांग्रेस युथ जिला अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, माले यूथ जिला संयोजक राजदेव सिंह, सि.पि.आई.म.एल के प्रमोद कुशवाहा, भाकपा माले के ओमप्रकाश, छात्र राजद जिला प्रभारी मुलायम यदुवंशी, ए.आई.एस.एफ के राहुल ठाकुर, युवा प्रखंड अध्यक्ष बक्सर मनजी यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष राजपुर सुमन शेखर, युवा प्रधान महासचिव ओमप्रकाश माली, बबलू यादव, कांग्रेस युवा प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय, छात्र राजद जिला सह प्रभारी आशीष चौरसिया, ईशान त्रिवेदी, लालू यादव, राज मिश्रा, क्षितिज केसरी, अभिषेक सिंह, मनीष राज, अंगद यादव, जितेंद्र राम, हलचल सिंह, शिवाजी सिंह अरुण यादव, दीपू कुमार आदि युवा शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here