छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति : विद्यार्थी परिषद

0
135

 स्थापना दिवस पर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मिला पुरस्कार
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रविवार को अपना स्थापना दिवस मनाया गया। जिला इकाई द्वारा इस मौके पर छात्रों के मध्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। चरित्रवन के रामचबूतरा पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, स्मृतिचिन्ह व पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह, पूर्व कार्यकर्ता विवेक सिंह ,विभाग सह संयोजक अविनाश पांडेय, कालेज मंत्री पूजा कुमारी, जिला संयोजक अमित केसरी, नगर मंत्री प्रियांशु शुभम आदि ने संयुक्त रूप से किया।

डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों से प्रारंभ होकर, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्र छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद के अनुसार, छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। विभाग के सह संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि  विद्यार्थी परिषद छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु तीन प्रकार के कार्यक्रम करती है। संगठनात्मक, आंदोलनात्मक और रचनात्मक। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रचनात्मक कार्यक्रम का ही एक भाग है।

प्रतियोगिता के दौरान ग्रुप एक का प्रथम पुरस्कार राज कुमार, द्वितीय पुरस्कार संजीत यादव, तृतीय स्थान मृतुन्जय कुमार को मिला। ग्रुप बी का प्रथम पुरस्कार अंकित सिंह, द्वितीय स्थान मोनू कुमार, तृतीय स्थान जया राय ने प्राप्त किया। धन्यवाद ज्ञापन मनीष सिंह ने किया। उक्त अवसर पर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के निर्वाचित छात्र संघ के संयुक्त सचिव कुश पाण्डेय, अंकित पाण्डेय, राहुल गुप्ता, सत्यम गुप्ता, अभिनव पाण्डेय, शुभम राय, समीर प्रताप, आंचल कुमारी, खुशी कुमारी, पूजा कुमारी, राहुल कुमार, आशीष कुमार, गौरव मिश्रा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here