बक्सर खबर : होने जा रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर जिले में युवाओं की सक्रियता बढ़ी है। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थित उम्मीदवारों ने जुलूस निकाला। ज्ञान, शिल व एकता का संदेश देने वाली परिषद के उम्मीदवार अपने ध्वज के गमछे लिए हुए थे। छात्र-मतदाता जागरुकता के लिए निकले जुलूस में बाइक सवार युवक शामिल थे। जो किला मैदान से निकल कर नया बाजार, पांडेय पट्टी, अंबेडकर चौक, ज्योति चौक, गोलंबर, सारिमपुर, होते मुख्य शहर से गुजरे। किला में आकर इनका जुलूस समाप्त हुआ।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अविनाश कुमार पांडेय ने कहा आप सभी छात्र संघ चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यह जरुर ध्यान रखें जो शिक्षा सुधार, छात्र हित व राष्ट्र हित से जुड़ा संगठन हो। उसके पक्ष में ही मतदान करें। उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सूर्यजीत सिंह, महासचिव उम्मीदवार रविरंजन कुमार पासवान, संयुक्त सचिव के उम्मीदवार कुश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार विकास कुमार आदि ने भी छात्रों की नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी। जुलूस में रजनीश राय, पियुष कुमार, नीतीश सिंह, सूरज कुमार, शिवम ठाकुर, गजेन्द्र, सन्नी, अनुराग, विवेक, शुभम, समीर, सौरभ, रौशन, शैफ अंसारी, विशाल पासवान, मोनू राम, कर्ण रजक, राजा रजक, सूरज माली, भोलु व अमरजीत आदि युवा शामिल रहे।