छात्रों व स्टाफ को मिलेगी त्वरित चिकित्सा सुविधा

0
129

इंजीनियरिंग कॉलेज में स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन                                              बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के कर-कमलों द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ साधु शरण, संस्थान के प्राचार्य प्रो. डॉ राम नरेश राय, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि यह स्वास्थ्य उपकेंद्र विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा, “इस स्वास्थ्य उपकेंद्र के माध्यम से महाविद्यालय के छात्रों व स्टाफ को समय पर उचित चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। इससे छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा, जिससे उनका शैक्षणिक माहौल और बेहतर बनेगा।”

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ राम नरेश राय ने कहा कि इस स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन संस्थान के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा, “यह उपकेंद्र हमारे छात्रों व स्टाफ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा है, जिससे उन्हें अध्ययन के साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का अवसर मिलेगा।” उन्होंने विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया। स्वास्थ्य उपकेंद्र में पारा-मेडिकल कर्मी, आवश्यक दवाइयां तथा अन्य चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस सुविधा का लाभ छात्र-छात्राओं, छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों, प्राध्यापकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों को मिलेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ संजय सिंह, डॉ विंध्याचल सिंह, स्वास्थ्य कर्मी प्रिंस कुमार सिंह, नर्सिंग स्टाफ संदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ राम नरेश राय के निर्देशन में हुआ। इस आयोजन में सहायक प्राध्यापिका आकृति एवं अन्नपूर्णा वर्मा का विशेष योगदान सराहनीय रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here