बक्सर खबर। समहुता पंचायत के सिसौंधा डेरा स्थित डिमिस्टर स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन कॉर्डिनेटर सिस्टर निशा द्वारा बालक प्रभु यीशु के चरनी के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान सिस्टर निशा ने कहा कि प्रभु यीशु का उद्देश्य था कि पूरी दुनिया में ईश्वर के राज की स्थापना हों, जहां प्रेम, दया, सबका सम्मान व भाईचारा कायम रहे।
तपश्चात प्रिंसिपल सिस्टर सिनी ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई से पहले इंसान हैं। तपश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। सबसे पहले छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों ने नृत्य व गायन के रूप में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया। वही इस मौके पर पूर्व उपप्रमुख धर्मेंद्र प्रसाद, महेश प्रसाद सिस्टर शोभा, सिस्टर आफी, सिस्टर रौशामल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।