शर्मनाक : छात्रवृति और पोशाक के लिए छात्रों ने किया साड़क जाम

0
299

बक्सर खबर। इससे और शर्मनाक क्या होगा। स्कूल के छात्र सड़क जाम करने पहुंच गए। यह मामला निमेज हाई स्कूल का है। गुरुवार को वहां के छात्र ब्रह्मपुर पहुंचे और एनएच 84 को जाम कर दिया। वे तब तक नहीं हटे जब तक वरीय पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। चार घंटे तक आवागमन ठप रहा। छात्रों ने बताया हमारा स्कूल कभी भी समय से नहीं खुलता। दो-चार शिक्षक आते हैं। पढ़ाई भी नाम मात्र की होती है। हमें पोशाक, छात्रवृति की राशि भी नहीं मिली। छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल राशि का भुगतान भी नहीं हुआ। हमने कई बार यहां के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सूचना दी।

जिला शिक्षा अधीक्षक को सूचना दी। उनके स्तर से कार्रवाई नहीं होती। इस वजह से हम सड़क जाम करने का बाध्य हुए हैं। छात्रों की वजह से ऐसा जाम लगा कि चार घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा। सूचना मिलने पर डुमरांव एसडीओ और डीएसपी मौके पर पहुंचे। उन्हें छात्रों ने अपनी लिखित शिकायत सौंपी। कार्रवाई का आश्वासन मिला। तब जाकर जाम समाप्त हुआ। प्रदर्शन करने वाले छात्रों में विजेन्द्र कुमार, लक्ष्मण कुमार, कमलेश कुमार, दीपक, अनिल, पंकज, आदित्य, नेयाज अली आदि ने हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र सौंपा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here